चोरी के आरोप में काम से निकाले जाने कर्मी साथियो संग सरेराह कैटरिंग ठेकेदार को पिटा
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में सप्ताह भर पूर्व काम से निकाले जाने पर एक युवक ने अपने साथियो संग ठेकेदार के घर के पास पहले से घात लगाए बैठे थे और ठेकेदार को देख रास्ता रोक हमला कर दिया किसी तरह ठेकेदार अपने घर में घुस अपनी जान बचाई तो हमलावर घर पहुँच घर में घुसने का प्रयास करने लगे और भद्दी भद्दी गालियां दी। ठेकेदार ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी तो हमलावर भाग खड़े हुए जिसपर ठेकेदार ने स्थानीय थाना पहुँच आरोपी हमलावर और उसके साथियो के खिलाफ शिकायत की है। कृष्णा नगर पुलिस ने शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर क्षेत्र के ओसो नगर में पेशे से कैटरिंग का कार्य करने वाले सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र स्व० अशोक कुमार गुप्ता अपने परिवार संग रहते है। पीड़ित सुरेंद्र के अनुसार जोशी टोला पानी की टन्की के पास फतेहपुर का रहने वाला अमित कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार गुप्ता उनकी कैटरिंग कंपनी में हलवाई का कार्य करता था ऑफिस से रूपये चोरी करते पकड़े जाने पर उसे काम से निकाल दिया गया था। बीते 27 दिसम्बर की दोपहर वह अपने ऑफिस से अपनी कार से घर जा रहे थे अभी घर से कुछ ही दुरी पर थे कि पहले से अपने साथियो संग घात लगाए अमित ने उनके गाड़ी के आगे आकर रास्ता रोक लिया और उनपर जानलेवा हमला कर दिया वह किसी तरह अपनी जान बचा गाड़ी से घर की भागे तो हमलावर घर भी पहुँच गए और घर में घुसने का प्रयास करने लगे असफल होने पर दरवाजे पर ही भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और उनके भाई अनूप को फोन कर धमकी देने लगे। पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर सूचना दे स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर पहुँच नामजद लिखित शिकायत की है। कैटरिंग ठेकेदार की शिकायत पर एक सप्ताह बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।