अस्पताल प्रशासन पर महिला का गलत इलाज करने का लगा आरोप।
बीकेटी लखनऊ बख्शी का तालाब क्षेत्रांतर्गत सीतापुर मार्ग स्थित विश्वास हास्पिटल प्रबंधन पर मृतक महिला आशा के परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाकर हंगामा किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया व तहरीर देने की बात कही। जानकारी के अनुसार नगर चौगवां मजरा खेरिया की रहने वाली महिला आशा उम्र 26 वर्ष रक्त चढवाने के उद्देश्य से आठ जनवरी को विश्वास हास्पिटल पहुंची। रात में हालत बिगड़ने पर अस्पताल संचालक एंबुलेंस से महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे व ग़लत इलाज का आरोप लगाकर अपने पैसे वापस मांगे। अस्पताल संचालक ने पहले परिजनों को समझाया बात नहीं बनने पर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने परिजनों को जांच हेतु तहरीर देने की बात कही।
(क्या बोले चिकित्सा अधीक्षक: इस विषय पर बात करने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है, अस्पताल पंजीकृत है। सोमवार को अस्पताल प्रबंधक को समस्त कागजों के साथ कार्यालय बुलाया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।)
(क्या बोले अस्पताल संचालक: इस विषय पर बात करने पर अस्पताल संचालक ने कहा कि मरीज के इलाज में कोई कोताही बरती नहीं गई है। परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं। हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रबंधन अपने खर्चे पर एंबुलेंस लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा व एंबुलेंस का खर्च खुद वहन किया है।)