articleUttar Pradesh
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था / उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स अमिताभ यश के कुशल दिशानिर्देशन में UPSTF का अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी-
हर दिन एक नया अमिट अध्याय लिखने को तैयार UPSTF-
भारत देश की सबसे बेहतरीन मुंबई पुलिस की अभिरक्षा से फरार पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश चढ़ा UP STF के हत्थे-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF घुले सुशील चंद्रभान के कुशल दिशानिर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में STF के तेज तर्रार उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी , उपनिरीक्षक विद्यासागर की टीम को मिली बड़ी सफलता-
मुंबई पुलिस को चकमा देकर बलात्कार के मामले में जेल जाते वक्त फरार हुवा था अन्तराज्जीय/अंतर्जनपदीय आरोपित राकेश जयसवाल निवासी ग्राम नंदलाल मनसा छापर थाना- जहटा बाजार – जनपद- कुशीनगर उत्तर प्रदेश
को आज दोपहर पालीटेक्निक चौराहे के पास से विश्वत सूत्रों की सूचना पर किया गिरफ्तार-
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपित के खिलाफ लखनऊ चारबाग में बी०एन०एस की धारा -224 के तहत मामला भी पंजीकृत है ।