articleUttar Pradesh
एलडीए में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ पर 81 फाइलों का निस्तारण
लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में पारिजात सभागार के भीतर ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अनुभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी फाइलों के साथ मौजूद रहे। इस पहल का उद्देश्य लंबित मामलों का तेजी से निपटारा करना था, जिसमें शानदार नतीजे सामने आए।
कार्यवाही के दौरान कुल 81 फाइलों का निस्तारण किया गया। इनमें रिफंड से जुड़े 2 मामले, रजिस्ट्री के 17, फ्री-होल्ड के 5, नामांतरण के 35, और अभियंत्रण विभाग से संबंधित 22 पत्रावलियां शामिल रहीं।
एलडीए के इस विशेष आयोजन ने न केवल लंबित फाइलों के बोझ को कम किया, बल्कि लोगों को समय पर समाधान उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया।