संदिग्ध परिस्थितियों में हार्डवेयर दुकान में लगी आग
दमकल की चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली के मात्र पांच सौ मीटर महज दुरी पर स्थित एक निजी जैन काम्प्लेक्स में संचालित विश्वकर्मा अल्युमिनियम एंड ग्लास दुकान में बीती रात करीब 1:00 बजे अचानक से भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच सूचना पर आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग फैलती देख सरोजनीनगर और चौक फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियां बुलाई गई काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन दुकान में रखा अच्छा खाशा सामान जलकर राख हो चूका था। दुकानमालिक आशियाना निवासी अनिल विश्वकर्मा पुत्र राम अवतार विश्वकर्मा के अनुसार इस आगजनी में करीब आठ से दस लाख रूपये का नुकसान हुआ है वहीँ आलमबाग अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया इस आग से किसी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी कारणों को ज्ञात किया जा रहा है।