articleUttar Pradesh
बुलंदशहर मे पति विशाल ने अपनी पत्नि हिमांशी को घुमाने के बहाने नहर पर ले जाकर धक्का देकर मार डाला
बुलंदशहर
बुलंदशहर मे पति विशाल ने अपनी पत्नि हिमांशी को घुमाने के बहाने नहर पर ले जाकर धक्का देकर मार डाला। दोनों की शादी 3 साल पहले हुई थी। शादी के बाद भी विशाल व हेमा की लव स्टोरी चल रही थी। अब पुलिस ने FIR दर्ज कर विशाल, उसकी गर्लफ्रेंड हेमा व दोस्त फरदीन को अरेस्ट कर लिया है।
विशाल शादी से पहले से ही गांव की ही हेमा से मुहब्बत करता था दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन एक गांव के होने के कारण दोनों की मोहब्बत परवान नहीं चढ़ सकी। अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ाने के लिए विशाल ने प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर पहले साजिश रची और फिर वारदात को अंजाम दे डाला।