युवाओं को कौशल की उड़ान: डॉ. हरिओम का मिशन का नया विज़न
लखनऊ, 7 जनवरी 2025।
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के नवनियुक्त प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने सोमवार को कौशल विकास मिशन मुख्यालय और प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र का दौरा किया। उनके इस निरीक्षण ने योजनाओं में नई ऊर्जा भर दी और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में ठोस कदम उठाने की उम्मीद जगाई।
डॉ. हरिओम ने मिशन की गतिविधियों को विस्तार से समझते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वित्तीय वर्ष की बची हुई अवधि में योजनाओं को और प्रभावी बनाएं। उनके अनुसार, उत्तर प्रदेश के युवाओं को कुशल बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और अनुदेशकों के लिए बने प्रशिक्षण केंद्रों ने हजारों युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया है।
मिशन के तहत अब तक लाखों युवाओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण देकर रोजगार के योग्य बनाया गया है। डॉ. हरिओम ने इन प्रयासों को और सशक्त करने की बात कही। उन्होंने कहा, “यह मिशन न केवल युवाओं के भविष्य को बेहतर बना रहा है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाने का माध्यम बन रहा है।”
निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक अभिषेक सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी मिशन की योजनाओं और उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। डॉ. हरिओम ने मुख्यमंत्री के विज़न के तहत रोजगार और व्यवसाय के लिए अनुकूल माहौल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
इस दौरे ने यह साफ कर दिया कि राज्य सरकार कौशल विकास को केवल योजना तक सीमित रखने के बजाय इसे वास्तविक बदलाव का माध्यम बनाना चाहती है। अब देखना यह है कि यह नई ऊर्जा किस तरह से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त करने में मददगार साबित होती है।