articleUttar Pradesh
कोतवाली पारा का हंसखेड़ा चौकी क्षेत्र बना चोरों के लिए सुरक्षित जोन
ब्रेकिंग न्यूज़
कोतवाली पारा का हंसखेड़ा चौकी क्षेत्र बना चोरों के लिए सुरक्षित जोन
एक रात में दो बन्द मकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 3 लाख की नकदी सहित दस लाख के जेवरातों पर किया हाँथ साफ
बड़े इत्मिनान से कोका कोला कम्पनी के एरिया मैनेजर के घर में की चोरी, सीसीटीवी डीबीआर लेकर हुए रफूचक्कर
दवा कम्पनी के एरिया मैनेजर के घर से सामान चोरी कर चार पहिया वाहन में लादकर फरार
न्यू कांशीराम कॉलोनी से दो ई रिक्शा की आठ बैट्रियां चोरी कर अज्ञात चोर हुए फरार
वहीँ बीते एक हफ्ते में पांच चोरियों को अंजाम दे चुके है चोर
किसी भी चोरी का नही कर पायी पारा पुलिस खुलासा
पारा कोतवाल नही लगा पा रहे चोरियों पर लगाम