पडोसी दंपत्ति ने घर में घुस की मारपीट ,बहु संग छेड़छाड़ का आरोप मुकदमा दर्ज।
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने रविवार सुबह पडोसी दंपत्ति के गाली गलौज का विरोध किया तो दंपत्ति लाठी डंडे लेकर घर में घुस गए और अधेड़ महिला पर हमला कर दिए बहु अपनी सास को बचाने के लिए दौड़ी तो बहु के साडी खिंच दिया। पीड़ित अधेड़ महिला ने कंट्रोल नंबर पर सूचना दे स्थानीय थाने पर पहुँच पड़ोसियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने मारपीट और अश्लीलता के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह के अनुसार पीड़ित महिला के अनुसार मानस नगर ओमकार नगर में रहने वाले आरोपित सोम देवी अपने पति राहुल के साथ रविवार सुबह उनके घर के सामने खड़े होकर भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे जिसपर उनकी बहु ने विरोध किया और गाली देने से मना किया तो पति पत्नी हाथो में डंडा लेकर जबरन घर में घुस आये और हमला कर दिए जिससे वह गिर पड़ी इस दौरान राहुल उनके सीने पर चढ़ गया और जान से मारने की नियत से गला दबाने लगा जब उनकी बहु बचाने के लिए दौड़ी तो राहुल और उसकी पत्नी ने मिलकर बहु के कपडे खिंच दिए। उनलोगो की चीख पुकार सुन बेटा निकला तो दंपत्ति फरार हो गए। जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पुलिस को दी गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित दंपत्ति के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी है।