लखनऊ-कानपुर हाईवे से नदी में पलटा ट्रक
SDRF ने केबिन काटकर ड्राइवर को निकाला; घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा।
लखनऊ -कानपुर हाईवे से ट्रक सईम नदी में पलट गया। SDRF टीम ने केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकाल लिया है।
उसे गंभीर हालत में सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना बंथरा थाना क्षेत्र के लखनऊ – उन्नाव बॉर्डर की है।
घटना के कारण सई नदी पुल पर जाम लगा है। पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। स्थानी लोग भी मदद करने में जुटे रहे ट्रक UP 75 M 1897 मे लोहे की चादर लोड थी।
ड्राइवर दिनेश 28 हरवा गांव थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी का रहने वाला है कानपुर से लोहे के चादर लादकर लखनऊ आ रहा था।
हादसा शनिवार रात 3 बजे हुआ है। सरोजनी नगर फायर स्टेशन टीम सूचना के बाद 4.05 बजे घटना स्थल पर पहुंची थी।
इसके बाद 5.15 बजे एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने रेस्क्यू किया।
सुबह 9.30 बजे केबिन काटकर घायल ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाल लिया गया है।