ट्रैकों से तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गिरोह का बंथरा पुलिस ने किया पर्दाफाश।
बड़ी खबर लखनऊ कमिश्नरेट के साउथ जोन से है जहाँ बंथरा थाना पुलिस एवं डीसीपी साउथ सर्विलांस व क्राइम टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जो हाईवे के किनारे खड़े ट्रैकों से तिरपाल काटकर लदे माल पर हाथ साफ करते थे।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो टीन फॉर्चून कच्ची घानी सरसो का तेल, एक लाख 15 हजार 5 सौ रुपये सहित, चोरी में प्रयुक्त एक डीसीएम ट्रक को बरामद किया है।
मजे की बात तो यह है कि पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर रुखसार अहमद, नसीम अहमद, अरुण कोटार्य, सचिन चौरसिया चारो प्रतापगढ़ जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गिरोह के एक अन्य सदस्य तपन केसरवानी को पुलिस टीम अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
विगत 1 जनवरी की देर रात बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज रोड पर एक ट्रक से फॉर्चून कच्ची घानी सरसों का तेल चोरी का मामला दर्ज था। वहीं सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में भी विगत 3 जनवरी को इसी तरह खाद्य तेल चोरी का मामला पंजीकृत हुआ था।
ट्रैकों से त्रिपाल काट कर सनसनीखेज चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जाल बिछाकर अंततः गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभी भी फरार है।
पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्तों में रुखसार अहमद एवं अरुण कुमार कोटार का वाराणसी में लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है और दोनों वाराणसी जिले के गैंगस्टर भी हैं।