सड़क सुरक्षा जागरूकता की रैली निकाल राहगीरों को किया जागरूक
एस बी एन इंटर कॉलेज की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली
निगोहां सड़क सुरक्षा जागरुकता
अभियान के तहत सोमवार को एसबीएन कॉलेज के छात्र- छत्राओ के निगोहां पुलिस टीम के साथ निगोहां कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों को जानकारी देते हुए राहगीरों को जागरूक किया।
17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निगोहां के रघुनाथ खेडा स्तिथ एसबीएन इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक
अमरेन्द्र यादव और एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र- छत्राओ और शिक्षको द्वारा
जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें
छात्रों द्वारा निगोहां कस्बे में दो पहिया व कार चालकों को रोक कर हेलमेट,सीट बेल्ट लगाकर कर वाहन चलाने की अपील की साथ ही” सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के नारे भी लगाए गए। वहीं गुजर रहे वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों को जानकारी देते हुए राहगीरों को जागरूक किया गया। रैली में कालेज प्रबंधक अमरेन्द्र सिंह यादव व प्रधानाचार्य,शिक्षक स्टाफ,समस्त ड्राइवर स्टाफ व पुलिस बल उपस्थित रहा।