लेन-देन के विवाद में दबंग ने साथियों संग युवक की पीटाई दौरान सर पर वार कर किया घायल
आलमबाग। कृष्णा नगर क्षेत्र के बाराबिरवा फिनिक्स माल के निकट तीन दिन पूर्व बुधवार को बहन के शादी की खरीदारी करने गए युवक की एक दबंग ने पैसे लेन-देन के विवाद के चलते अपने साथियों संग मिलकर जमकर पीटाई करने के साथ उसका सर फोड़ फरार हो गए। वहीं गंभीर हालत में चोटिल अवस्था में युवक को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसका हाथ फैक्चर सहित सीने में गंभीर चोटे बताई है। पीड़ित का अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है ।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र स्थित सदरौना निवासी रीना यादव पत्नी सचिन यादव के साथ अपनी दो बेटियो के साथ रहती है । उसके पति सचिन यादव द्वारा मकान खरीद में पैसे लेन देन को लेकर दीलीप द्विवेदी से विवाद चल रहा है।आरोप है कि बीते 11 दिसम्बर को उसके पति सचिन 11.30 बजे फिनिक्स माल अपनी बहन की शादी कि खरीददारी करने गए थे। उस दौरान लौटते समय दीलीप द्विवेदी ने अपने अन्य 4 से 5 अज्ञात साथियों संग उसके पति पर लाठी डंडे से हमला कर लहुलुहान कर दिया और फरार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसके पति का हाथ फैक्चर व सीने में गंभीर चोटे बताई है। जिनका लोक बन्धु अस्पताल में भार्ती कर इलाज चल रहा है। घायल के इलाज दौरान पत्नी ने कृष्णा नगर थाने पर पहुँच आरोपी हमलावर समेत उसके अज्ञात साथियो के खिलाफ शिकायत की है पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।