ब्लॉक प्रमुख ने किया इंटरलॉकिंग रोड और आरओ वाटर का उद्घाटन
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसमौरा के मजरा सुखना खेड़ा में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग व आर ओ वाटर वॉटर का उद्घाटन करने जैसे ही मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी पहुंचे वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से ब्लॉक का कोई गांव वंचित नहीं रहेगा विकास कार्यों में धन की कमी आने नहीं आने दी जाएगी
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से शिकायत की गई थी कि उक्त मार्ग खराब हो जाने के कारण आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित कर मार्ग का निर्माण कराया गया है। जिसका लाभ लोगों को आवागमन में मिलता रहेगा। इस मौके पर बीडीसी मनोज कश्यप विनोद साहू बीडीसी मोनू साहू संदीप तिवारी अखिलेश तिवारी करन शुक्ला बिंदेश्वरी मंडल मीडिया प्रभारी विमल गुप्ता सभी ग्रामवासी मौजूद रहे