articleUttar Pradesh
UP की राजधानी लखनऊ में सिपाही पर प्रेम जाल में फंसाकर रेप का आरोप है
UP की राजधानी लखनऊ में सिपाही पर प्रेम जाल में फंसाकर रेप का आरोप है
लड़की ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए सिपाही बादशाह खान पर FIR कराई है
उसका कहना था की बादशाह खान ने अपना नाम अमित बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया
उससे शादी का वादा किया और शादी अपने समाज की लड़की से कर ली
2014 से उसका अफेयर था। 2020 में उसने किसी अन्य लड़की से विवाह किया अब 55 लाख ऐंठने व अंतरंग पलों की वीडियो वायरल करने की धमकी व लव जेहाद आदि संगीन धाराओं में शिकायत दर्ज हुई है