articleUttar Pradesh
लखनऊ: इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के मामले में बड़ा खुलासा
चुराए गए करोड़ों के जेवरों की बरामदगी में हेराफेरी के आरोप में SWAT टीम के 13 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और एडीसीपी पंकज सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
जेल में दाखिले के दिन बदमाशों के कॉलर में जेवर छुपे मिले।
दारोगा और कई कांस्टेबलों से पूछताछ का सिलसिला शुरू।
मास्टरमाइंड विपिन से भी रिमांड पर पूछताछ होगी।
घटना के बाद दारोगा और सिपाही छुट्टी पर चले गए थे।