लायंस क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा शीत लहरी मे जरूरत मंदों को किया गया कम्बल वितरण _________
लखीमपुर खीरी से आशीष गुप्ता सहारा इंडिया न्यूज़
लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी में सर्द रात में लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के सदस्यगण द्वारा, जरूरत मंदों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण के द्वितीय चक्र में लायंस इंटरनेशनल के लोगो युक्त कंबलों को लेकर नगर व समीपवर्ती स्थानों पर पहुंचे और वास्तविक जरूरत मंदों को कंबल प्रदान किए। इस चरण में जिला अस्पताल ओयल, रेलवे स्टेशन गेट, अग्रसेन चौराहा, संकटा देवी मंदिर एवं निकटवर्ती स्थानों पर मरीज अटेंडेंट, रिक्शा चालकों, विभिन्न जरूरत मंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। भीषण शीत लहरी के मध्य कम्बल वितरण के इस पुनीत कार्य में लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह, सचिव लायन मीतिका गर्ग, कोषाध्यक्ष लायन राजकुमार सक्सेना, रीजन चेयरमैन लायन आकाश गर्ग एडवोकेट, पूर्वाध्यक्ष लायन राम मोहन गुप्त एवं लायन आर्येंद्र पाल सिंह सम्मिलित रहे।