लखनऊ के पीजीआई कोतवाली में स्वच्छता अभियान:
पुलिसकर्मियों ने श्रमदान किया, थाना प्रभारी बोले- स्वच्छता से बीमारियां दूर रहेंगी।
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली में रविवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली।
पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों से इतर श्रमदान करते हुए थाना परिसर की साफ सफाई में किस्सा लिया।
इस स्वच्छता अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने परिसर में स्थित पेड़-पौधों की सफाई की और खाली पड़े स्थान से बेतरतीब उगी घास को साफ किया।
साथ ही सूखे पत्तों और आसपास फैली गंदगी को भी दूर किया।
इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने इस पहल के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि गंदगी से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल सकती है। इसलिए स्वच्छता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
इस स्वच्छता अभियान में थाने का समस्त स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा।यह पहल न केवल थाना परिसर की स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण है।
बल्कि आम नागरिकों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश है।