लखनऊ में 24 सड़कों को चौड़ा करेगा PWD:।
सरोजनी नगर में 46 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव; खर्च होंगे 160 करोड़ रुपए।
राजधानी लखनऊ में पीडब्ल्यूडी की तरफ से सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा।
सरोजनी नगर में सबसे अधिक 46 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव है।
जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 24 सड़कों के चौरीकरण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
पीडब्ल्यूडी की तरफ से इसके सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद करीब 82 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण के लिए 160 करोड रुपए की टेंडर प्रक्रिया पीडब्ल्यूडी ने शुरू कर दी है।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उन सड़कों पर चौड़ीकरण करने की तैयारी पीडब्ल्यूडी की तरफ से की गई है।
राजधानी लखनऊ में सड़क चौड़ीकरण के लिए डीएम की तरफ से पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव भेजा गया है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का कहना है। कि डीएम के यहां से सड़क के जो भी प्रस्ताव आए हैं ।उनका सर्वे कराया जा रहा है।
मलिहाबाद 4.9 किमी।
बीकेटी 11.970 किमी।
सरोजनी नगर 46, 18 किमी।
लखनऊ उत्तर 6.45 किमी।
लखनऊ पूर्वी 5.5 किमी।
लखनऊ कैंट 2.40 किमी ।
मोहनलालगंज 5.63 किमी।