उदयगंज में घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला
लखनऊ, 24 जनवरी 2025: दोपहर 12:31 बजे फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि उदयगंज थाना हुसैनगंज इलाके के एक घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशानुसार फायर स्टेशन हजरतगंज से अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत तुरंत दो फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि आग 14/146 बाड़िया टोला बर्फ खाना उदयगंज थाना हुसैनगंज के घर के प्रथम तल पर लगी थी। आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया।
अग्निशमन टीम ने कठिन परिश्रम और सूझबूझ से आग को पूरी तरह बुझा दिया। आग की चपेट में आए भवन के अंदर एक घरेलू सिलेंडर भी रखा हुआ था, जिससे खतरा और बढ़ सकता था। लेकिन टीम ने सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकालकर छत पर रख दिया।
फायर ब्रिगेड की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला।